Troops of the Indian Army performed 'Khukuri Dance' in the snow-clad ranges of the Tangdhar sector in the Kupwara district of Jammu and Kashmir. Troops continued to perform their tasks even in these hostile weather conditions.
भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara)जिले में तंगधार सेक्टर की बर्फ से ढकी पर्वतमालाओं में 'खुकुरी नृत्य' ('Khukuri Dance') किया। देश के वीर जवान मातृभूमि की रक्षा के लिए विपरित परिस्थितियों में भी डटे रहते हैं। इन जवानों का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ये जवान बर्फ की चादर से ढकी एक जगह पर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं कड़ाके की ठंड में भी सरहद पर तैनात सैनिकों का जोश तनिक भी कम नहीं हुआ है। भारतीय सैनिक बर्फ से ढकी चादर के बीच गोरखा खुखरी नृत्य कर रहे हैं।
#IndianArmy #KhukuriDance #Snowfall #Kupwara #JammuandKashmir
indian army, Khukuri Dance in Kupwara, soliders khukuri dance in snow, khukuri dance, kashmir kupwara video, indian army, army video, जम्मू-कश्मीर न्यूज, जम्मू-कश्मीर की खबर, जम्मू-कश्मीर, कश्मीर बर्फबारी, कश्मीर अपडेट, खुकरी नृत्य, #Shorts, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़